डीवाईएफआई ने किया नगर परिषद कार्यालय में प्रदर्शन

0
8

झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
शुक्रवार को डीवाईएफआई ने विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय में प्रदर्शन किया। नगर महासचिव उस्मान खान ने बताया कि नगर कमेटी झुंझुनूं ने शहर के वार्ड संख्या 58 मेड़तनी बावड़ी के पास बने सार्वजनिक शौचालय को चालू करवाने की मांग को लेकर जिला महासचिव योगेश कटारिया के नेतृत्व मे नगर परिषद झुंझुनूं पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया। नगर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी ने बताया कि मेड़तनी बावड़ी व शहर के अन्य हिस्सों मे कई सार्वजनिक शौचालय बंद पड़े है। जिनमें जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा लगा हुआ है। इसके बाद भी नगर परिषद प्रशासन चेत नहीं रहा है। डीवाईएफआई मांग करती है कि इन शौचालयों को चालू करें तथा इसकी साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करें। नगर उपाध्यक्ष मनोज बाडलवास ने बताया कि शहर के अंदर मुख्य रास्तो पर नई रोड लाइट लगाने की जरूरत है। डीवाईएफआई के द्वारा बार बार स्ट्रीट लाइटे लगाने व बंद पड़ी लाइटों को सुधारने के लिए बार बार ज्ञापन दिया गया है।हमारी मांग है की जल्द से जल्द हमारी मांग पर गौर किया जाकर समस्या का समाधान किया जाए। नगर संयुक्त सचिव एजाज खान ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन ने हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तो आगामी दिनों में डीवाईएफआई के द्वारा शहर के लोगों को साथ लेकर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव योगेश कटारिया, तहसील अध्यक्ष अजहरुदीन गहलोत, जुनैद कुरैशी, उस्मान खान, मनोज बाडलवास, अजाज खान, अनिकेत हालु, रिहान हालु, गौतम, मंजीत, मनीष, सुफियान, समीर, आवेश, लकी तानेनिया, अल्ताफ, अरबाज, आदिल, कैफ आदि मौजूद रहे।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here