पोलियो अभियान की जागरूकता को लेकर निकाली गई रैली

0
13

23 को बूथ पर पिलाई जाएगी दवा, तो दो दिनों में करीब 3.84 लाख घरों तक पहुंचेगी टीमें

झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
झुंझुनूं में 23 से 25 नवंबर तक जीरो से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिसके लिए एक लाख 66 हजार 038 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य लिया गया है। इसी क्रम में आमजन में जन चेतना लाने के लिए शुक्रवार को झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसे जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर तथा आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह भी मौजूद थे। इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने कहा कि यह हमारे लिए सुखद है कि 2011 के बाद देश में एक भी पोलियो का केस सामने नहीं आया है और 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया था। लेकिन अभी भी हमें सतर्कता बरतनी जरूरी है। इसलिए जीरो से पांच साल तक के बच्चों का टीकाकरण करवाते हुए पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने एक लाख 66 हजार 038 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य लिया है। इसके लिए 1566 पोलियो बूथ बनाए गए है। इनमें 23 नवंबर को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके बाद कुल 3132 टीमें 24 और 25 नवंबर को जिले के तीन लाख 84 हजार 197 घरों में जाकर इन घरों में रहने वाले जीरो से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। वहीं 26 ट्रांजिट टीम भी बनाई गई है। जो तीन दिनों तक रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ईंट भट्टों सहित ऐसी जगहों पर जहां पर जीरो से पांच साल तक के बच्चे मिल सकते है। वहां पर पोलियो की खुराक पिलाने की काम करेगी। उन्होंने बताया कि जिले में 77 वैक्सीन डिपो बनाए गए है। जहां से 23 नवंबर को सुबह सभी बूथों पर पोलियो की खुराक पहुंचाई जाएगी। सभी करीब 6556 वेक्सीनेटरों को भी ट्रेनिंग और आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है। इस मौके पर राजकीय जिला बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू, डीपीसी डॉ. महेश कड़वासरा, गवर्मेंट नर्सिंग कॉलेज से अंजना चौधरी, पूनम डांगी मौजूद रहे। नर्सिंग स्टूडेंट्स द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली शहीद स्मारक से रवाना हुई। जो शहर के रोड नंबर एक से रोडवेज बस डिपो होते हुए जेपी जानूं स्कूल तक पहुंची। इधर, कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने शिक्षा विभाग को रविवार 23 नवंबर को स्कूलों को खुला रखने के निर्देश दिए हैं। डॉ. गर्ग ने विद्युत विभाग को विद्युत सप्लाई आपूर्ति यथावत रखने के निर्देश दिए गए हैं।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here