शराब ठेकेदार और चिड़ावा पुलिस आमने—सामने!

0
10

आरोप, ठेके के अंदर सो रहे सेल्समैन को उठा ले गए सीआई, पहले खुलवाया शटर, फिर मारे थप्पड़, सीआई आशाराम गुर्जर ने कहा— नियत समय बाद बेच रहे थे शराब

चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगि​ड़
कस्बे में शराब ठेकेदार और चिड़ावा पुलिस आमने—सामने हो गए है। दरअसल रात को चिड़ावा सीआई आशाराम गुर्जर द्वारा एक शराब ठेके पर की गई कार्रवाई के बाद ऐसे हालात पैदा हो गए है। जिसमें पुलिस, शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग एक—दूसरे के आमने—सामने हो गए है। शराब ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि बीती रात को पिलानी रोड पर एक शराब ठेके में सेल्समैन अशोक सो रहा था। चिड़ावा सीआई आशाराम गुर्जर रात को पहले तो शराब ठेके का शटर खोला और इसके बाद ठेके के अंदर सो रहे सेल्समैन को उठाया। सीआई ने सेल्समैन अशोक को थप्पड़ मारे और अपने साथ थाने ले जाकर शांतिभंग के आरोप में बंद कर दिया। सेल्समैन अशोक के पास ठेके की चाबी थी। जो जब्त कर ली। इस मामले को लेकर शराब ठेकेदारों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर शराब ठेकों के संचालन में पुलिस के हस्तक्षेप पर आपत्ति जताई है। साथ ही कहा है कि आबकारी नियम में पुलिस शराब ठेकों का निरीक्षण नहीं कर सकती। बावजूद सीआई आशाराम गुर्जर ना केवल ठेकों का निरीक्षण करते है। बल्कि जबरदस्ती सेल्समैनों को गिरफ्तार कर रहे है। इधर, ठेके के मालिक विकास कटेवा ने आबकारी अधिकारी को लिखित में शिकायत देकर ठेके की चाबी पुलिस द्वारा जब्त होने तथा ठेका नहीं खुलने के कारण राजस्व के नुकसान की बात कही है। जिसके बाद सहायक आबकारी अधिकारी चिड़ावा ने भी चिड़ावा सीआई को पत्र लिखकर ठेके की चाबी लौटाने तथा रात को हुई पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है। सभी पक्षों के आमने—सामने होने से माहौल गरमा गया है। इधर, सीआई आशाराम गुर्जर ने बताया कि नियत समय के बाद ठेका खुलने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद ठेके में सेल्समैन शराब बेचता हुआ मिला। जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें पुलिस शराब ठेके का शटर खुलवाते हुए और सीआई सेल्समैन को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे है। वहीं ठेकेदारों ने अगस्त माह का एक वीडियो और उपलब्ध करवाया है। जिसमें भी सीआई आशाराम गुर्जर चिड़ावा कस्बे के एक शराब ठेके के बाहर पड़ी कुर्सी पर डंडा मारकर उसे तोड़ते हुए नजर आ रहे है।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here