चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में यदि पदों की बढ़ोतरी हो तो, विभागों में खाली पदों पर नए साल में ही मिल जाएंगे कर्मचारी!

0
7
Screenshot

झुंझुनूं । अजीत जांगि​ड़
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में यदि भजनलाल सरकार द्वारा पदों की बढ़ोतरी की जाती है तो नए साल में काफी बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा और विभागों में नए कर्मचारी मिल जाएंगे। इसके लिए बेरोजगार युवा लगातार सोशल मीडिया के अलावा विभागीय अधिकारियों और सरकार के जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी मांग रख रहे हैं। इधर सरकार की ओर से विभागों में से भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों की सूची मांगी जा रही है। जिसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि भर्ती में पदों की बढ़ोतरी की जा सकती है। हालांकि फाइनल रूप से इस पर निर्णय होना बाकि है। क्योंकि विभिन्न विभागों से रिक्त पदों की संख्या आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इधर बात करें पदों की तो यदि सरकार पदों में बढ़ोतरी करती है। इससे विभागों के लिए सहुलियत होगी। क्योंकि अधिकांश ऐसे विभाग है। जहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। जिसके कारण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का काम अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को भी करना पड़ रहा है।

बेरोजगार यूनियन ने सीएम के समक्ष रखी मांग

राजस्थान बेरोजगार यूनियन प्रदेशाध्यक्ष हनुमान किसान के नेतृत्व में युवाओं के हितों में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हनुमान किसान ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में पदों की बढ़ोतरी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मांग करने के साथ लगातार सक्षम स्तर पर वार्ता कर रहे है। हनुमान किसान ने बताया कि विभिन्न वार्ताओं और मुख्यमंत्री की युवा हितैषी सोच के कारण प्रदेश सरकार ने युवाओं के हितों को प्रमुखता से देखते हुए पद बढ़ाने की मंशा जाहिर की है। उन्होंने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में कम से कम छह हजार पदों के बढ़ने की मौखिक सहमति बन गई है। हालांकि इसकी घोषणा होना सरकार पर निर्भर करता है। इधर हनुमान किसान ने भर्ती को लेकर सरकार का धन्यवाद करने के लिए पत्र लेखन अभियान शुरू किया है।

53749 पदों पर निकाली गई थी भर्ती

प्रदेश में 19 से 21 सितंबर तक हुई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा राजस्थान की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती के रूप में भी देखी जा रही है। परीक्षा में करीब 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बेरोजगार यूनियन प्रदेशाध्यक्ष हनुमान किसान ने बताया कि इस भर्ती में पद बढ़ाने के लिए सभी विभागों से रिक्त पदों की संख्या आने के बाद ही फाइनल होगा। क्योंकि 2022 तक चतुर्थ श्रेणी के स्वीकृत पद 82154 है। जिनमें 53749 पदों पर भर्ती आई थी। शेष रिक्त पदों पर भी बढ़ोतरी के लिए युवाओं के हित में प्रयास करेंगे।

भर्ती परीक्षा का परिणाम जनवरी में

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर सवाल कर रहे अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी शेयर की है। आलोक राज ने बताया है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में जारी करने की संभावना है।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here