एसआईआर—2026 के दौरान शत – प्रतिशत कार्य करने वाले बीएलओ डॉ मनरूप सिंह चौधरी को किया सम्मानित

0
63

चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिला कलक्टर कार्यालय में एसआईआर—2026 के तहत जिले के रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 136 के बीएलओ डॉ मनरूप सिंह चौधरी को शत— प्रतिशत कार्य करने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान द्वारा हस्ता​क्षरित प्रशस्ति—पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने बीएलओ डॉ मनरूप सिंह चौधरी को उल्लेखनीय कार्य के लिए शाबाशी दी और निरंतर दायित्व निर्वहन के साथ परिवेश के लोगों को एसआईआर—2026 के दौरान आवश्यक रूप से गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने सभी बीएलओ को प्रभावी रणनीति से गणना प्रपत्रों के डिजीटाइजेशन कार्य करने हेतु प्रेरित किया है। बीएलओ डॉ मनरूप सिंह चौधरी ने कार्य के दौरान अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह जनवरी, 2018 से बीएलओ का काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने भाग का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ईआरओ द्वारा दिए गए समस्त दिशा—निर्देश व एसआईआर—2026 में होने वाले कार्यों की जानकारी मतदाताओं को दी तथा गणना प्रपत्रों के मोहले वाइज बंडल तैयार कर वितरित किए। तीन दिन में सभी फॉर्म वितरण करने का लक्ष्य रखा तथा पढ़े — लिखे मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरना बताया सिखाया, जिससे आधे से अधिक फॉर्म मतदाताओं ने ही पूर्ण कर दिए। इसी के साथ 10 नवंबर से गणना प्रपत्र कलेक्शन का कार्य प्रारंभ कर अगले दिन से डिजिटाइजेशन भी प्रारंभ किया। उन्होंने बताया कि उनके गांव में अधिकांश लोग खेती से जुड़े हैं, इसलिए उनसे फॉर्म लेने का कार्य प्रातः काल और सायं काल रखा व दिन के समय फॉर्म डिजिटाइजेशन का कार्य किया। इस तरह से लगातार कार्य करते रहने से 18 नवंबर तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ। बीएलओ मनरूप सिंह सीतसर राउमावि में विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापक पद पर कार्यरत हैं।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here