झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पतंजलि योग समिति हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय योग शिविर में पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार ने योग साधकों को सुबह पांच से सात बजे तक निशुल्क ऑनलाइन एवं ऑफलाइन योगाभ्यास करवा रहे हैं। योग शिविर में आने वाले योग साधक पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि उन्होंने विगत पांच माह से नियमित योग क्लास में आकर योगाभ्यास के द्वारा उनकी शुगर, बीपी और बैड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल ही नहीं बल्कि क्योंर किया हैं। जबकि में पिछले 15 साल से मधुमेह ओर उच्चरक्त चाप से पीड़ित था। उन्होंने कहा कि आज में कोई दवा नहीं लेता हूं और वे बिल्कुल स्वस्थ है। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा बजरंगसिंह शेखावत, संपत्त बारूपाल, रामनिवास जिनोलिया, जितेंद्र टीबड़ा, संजय अग्रवाल, महर्षि दयानंद जिला योग समिति की मंत्री सुनिता नूनियां, खुशी नूनियां, मनीराम खालिया, ओमप्रकाश मीणा, बनवारीसिंह राठौड़, सत्यदेव दड़िया, सुमित्रा खालिया, रजनी जिनोलिया, सावित्री चौधरी, प्रेम पूनियां, प्रीति शर्मा, मीना अग्रवाल, शबाना खान भी उपस्थित थे।
चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया














