आज से शुरू होगी प्रदेश में अर्धवार्षिक परीक्षाएं

0
10

परीक्षार्थियों का पहले दिन ‘अंग्रेजी’ के पेपर से होगा सामना

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पूरे प्रदेश में गुरूवार से एक बार फिर एग्जाम फीवर हावी होगा। जी, हां गुरूवार से पूरे प्रदेश की करीब 43 हजार प्राइवेट और गवरमेंट स्कूलों में परीक्षा शुरू होगी। कक्षा नौ से 12 तक के करीब 45 लाख परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। परीक्षा दो दिसंबर तक दो पारियों में चलेगी। झुंझुनूं में भी कुल 1245 सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के 1 लाख 20 हजार 147 के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। गुरूवार को पहले दिन चारों कक्षा के परीक्षार्थियों का सामना अंग्रेजी के पेपर से होगा। क्योंकि कक्षा नौ और दस का अंग्रेजी तथा कक्षा 11 और 12 का अनिवार्य अंग्रेजी का पेपर होगा। डीईओ सैकंडरी राजेश मील व एडीईओ राजेश हलवान ने बताया कि झुंझुनूं जिले में कुल 562 सरकारी स्कूलों में 43 हजार 325 और 683 गैर सरकारी स्कूलों में 76 हजार 822 परीक्षार्थी है। जिनकी परीक्षाएं 20 नवंबर गुरूवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए मंगलवार को सभी 378 पीईईओ, यूसीईओ और नोडल प्रभारी को केंद्रवार पेपर वितरित किए गए। जो सुरक्षित सभी थानों में रखवा दिए गए है। अब परीक्षा के दिन ही संबंधित पीईईओ, यूसीईओ और नोडल प्रभारी अपनी स्कूलों में अपने क्षेत्र की सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के पेपर लाएंगे। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले पेपर दिए जाएंगे। परीक्षा का निरीक्षण सीडीईओ, डीईओ और बीईईओ स्तर के अधिकारी करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा की पूरी तैयारियां कर ली गई है। परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्षता ओर बिना कोई गड़बड़ी के संपन्न करवाने के निर्देश दिए गए है। इन परीक्षाओं से झुंझुनूं जिले के करीब 75 सीबीएसई और 13 आदर्श विद्या मंदिर स्कूलें अलग रहेगी। जिनमें अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं होगी। वहीं जिन स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा का विषय है। उन स्कूलों को अपने स्तर पर ही पेपर बनाकर परीक्षा करवानी होगी। जिले में ऐसी करीब पांच दर्जन स्कूलें है। जिनमें व्यवसायिक शिक्षा विषय संचालित है। कक्षा नौ की परीक्षा पहली पारी में सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक तथा कक्षा 10 की परीक्षा दूसरी दोपहर 1.15 से शाम 4.30 बजे तक होगी। वहीं कक्षा 11 और 12 की परीक्षा अलग—अलग विषयों के अनुसार दोनों पारियों में होगी।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here