मोदी वर्ल्ड स्कूल का शैक्षिक भ्रमण दल रवाना

0
8

जोधपुर व जैसलमेर के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों का होगा भ्रमण

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मोदी वर्ल्ड स्कूल विज्डम सिटी के विद्यार्थियों का पांच दिवसीय भ्रमण दल मंगलवार को जोधपुर व जैसलमेर के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने के लिए रवाना हुआ। चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोजसिंह, हैड-मिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को रवाना किया। ट्यूर प्रभारी सरोज सिंह ने बताया कि 100 से अधिक विद्यार्थी भ्रमण के लिए जा रहे हैं। सभी विद्यार्थी इस ट्यूर को लेकर अत्यंत रोमांचित एवं उत्साहित है। विद्यार्थियों के मनोरंजन की पूर्ण व्यवस्था की गई है। भ्रमण में तनोट माता मंदिर, लाॅन्गेवाला बाॅर्डर, उम्मेद भवन पैलेस, मेहरानगढ़ किला, साम सैंड ड्यून्स कैंप साइट, ऊंट सफारी, सांस्कृतिक संध्या, कालबेलिया लोक नृत्य, जैसलमेर किला, जैसलमेर दर्शनीय स्थल, गड़ीसर झील तथा अन्य ऐतिहासिक व मनोरम स्थानों को शामिल किया गया है। ज्ञात रहे कि स्कूल निरंतर इस प्रकार के शैक्षणिक एवं प्राकृतिक भ्रमण आयोजित करता है। जिसमें क्रमबद्ध रूप से संपूर्ण भारत के पर्यटन स्थलों को शामिल किया जाता रहा है। भ्रमण दल के साथ सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को हर स्थान के बारे में बखूबी बताते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण से विद्यार्थियों में नेतृत्त्व क्षमता, स्वावलंबन, आत्मविश्वास आदि भावनाओं का विकास होता है। विद्यार्थियों में प्राकृतिक स्थलों व राष्ट्रीय धरोहरों के प्रति जागरूकता बढ़ती है। पेस परीक्षा के बाद आयोजित भ्रमण से विद्यार्थी पढ़ाई के दबाव से मुक्त व रिफ्रेश होकर लौटते हैं तथा वापस तनाव मुक्त वातावरण में अध्ययन कर पाते हैं। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शैक्षिक मनोरंजक भ्रमण का आयोजन किया गया है। यह भ्रमण 18 नवंबर से 23 नवंबर तक पांच रात व चार दिन की अवधि के लिए आयोजित किया गया है। जिसमें कक्षा चार से 12 तक के उत्साही विद्यार्थियों ने भाग लिया है। उन्होंने ट्यूर की सफलता के लिए संपूर्ण दल को अपनी शुभकामनाएं दी। भ्रमण दल के साथ उमा शर्मा, फारूक अली, युसूफ अली, प्रीति जानूं, सरिता रोहिला, सरोज झाझड़िया, सुनिता जांगिड़, सूरज शर्मा, अंकित गोयल तथा वार्डन सुरेंद्र ओला उपस्थित रहेंगे।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here