बिना पिता की बेटी को मिला भाईयों का साथ! चूरू में मुस्लिम युवाओं ने चुनरी ओढ़ाकर पेश की सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल!
चूरू। जिला मुख्यालय स्थित गढ़ के पास वार्ड नं. 41 निवासी नन्दनी राजोतिया के यहां शादी समारोह में मुस्लिम तेली समाज के भाई रफीक चौहान आईटी सैल, समाजसेवी असलम एमआर, रफीक राजगढ़िया, इस्माईल चौहान, मंगतु भाटी, इस्माईल भाटी, गुलाम हुसैन गौरी, याकुब राजगढ़िया, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, हारून मलनस मारको, सलीम चौहान इत्यादि ने बहिन नन्दनी राजोतिया को चुंदड़ी उढ़ाकर एक लाख इक्कीसों रूपये कन्या दान स्वरूप भेंट कर बहिन की शादी में भाईयों का फर्ज निभाया।
आपको बता दें कि चूरू निवासी परमेश्वर लाल राजोतिया का निधन हो चुका है तथा उनके कोई लड़का भी नहीं है तथा माता बिमार है ऐसी परिस्थिति में परमेश्वर लाल राजोतिया की पुञी नन्दनी के शादी के अवसर पर मुस्लिम भाई आगे आयें ओर बहिन की शादी में एक लाख इक्कीसों रूपये कन्या दान स्वरूप भेंट सांप्रदायिक सद्भाव एवं सोहार्द की अनूठी मिशाल कायम की है। जाति धर्म से उपर उठकर गंगा जमुना तहजीब को समर्पित भाई बहन के पाक पवित्र रिश्ते को चरितार्थ करने वाले इस पावन अवसर पर सपना शर्मा, दुर्गा वर्मा, भंवर लाल जांगिड़, सुभाष जांगिड, सत्यनारायण जांगिड़, जगदीश सौनी, महबूब भाटी, इब्राहिम सौलकीं, असगर चौहान सहित बड़ी संख्या में सर्वसमाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया











