डीपीएस झुंझुनूं इंटर स्कूल एक्सटैम्परी स्पीच कंपीटीशन में विजेता

0
4

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
डूंडलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनूं ने गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल गुढ़ागौड़जी में इंटर स्कूल एक्सटैम्परी स्पीच कंपीटीशन में द्वितीय स्थान पर कब्जा कर अपना लोहा मनवाया। प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 31 स्कूलों के 62 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें सनिग्धा चौधरी कक्षा 10वीं ने क्लाईमेट चेंज-ए टिकिंग टाईम बॉम्ब विषय पर बोलते हुए अपने सटीक एवं बेबाक तर्कों से निर्णायक टीम को प्रभावित करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। इनाम स्वरूप विजेता को 5100 रूपए नकद, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। ज्ञात रहे कि यह कम्पीटीशन का छठा संस्करण था तथा हर संस्करण में स्कूल के प्रतिभागी विजेता रहे हैं। विद्यालय आगमन पर विजेता का सम्मान किया गया। संस्था सचिव बीएल रणवां, ऑवर ऑल इंचार्ज लीलावती एवं समस्त स्टाफ ने विजेता एवं सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here