कोलसिया । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बच्चों की तरह छोटे पशुओं का भी बीमा करने की मांग की गई है। किसान नेता सुभाष बुगालिया का कहना है कि छोटे बच्चों की तरह छोटे पशुओं का भी बीमा पशुपालन विभाग द्वारा किया जाना चाहिए। इन्होंने यह बात पनियों की ढाणी में अनिल कुमार ढाका के घर दस पाडियों की मौत हो जाने पर पशु चिकित्सकों व विधायक विक्रम सिंह जाखल को कही। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग केवल दुधारू पशुओं का ही बीमा कर रहा है वह सरासर गलत है। विभाग को सभी प्रकार के पशुधन का बीमा करना चाहिए ताकि उनके जीवन की भी सुरक्षा हो सके। गंभीर बीमारी पर उचित मुआवजा मिल सके तथा मालिक को इसके इलाज के लिए विततीय सहायता मिलती रहे।
चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया











