प्रथम स्थान के साथ 51000 रूपए नगद पुरस्कार व ट्रॉफी अपने नाम की

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मोदी वर्ल्ड स्कूल विज्डम सिटी की छात्राओं ने नेशनल ग्रुप डांस चैंपियनशिप जीतकर संपूर्ण देश में अपनी कला एवं प्रतिभा का परचम फहराया है। जानकारी देते हुए प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि रविवार 16 नवंबर को डीजीएस में आयोजित नेशनल ग्रुप डांस चैंपियनशिप में मोदी वर्ल्ड स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह चैंपियनशिप अपने नाम की। साथ ही चैंपियन की ट्रॉफी, मेडल एवं 51000 रूपए नगद पुरस्कार जीतकर स्कूल व परिवारजनों का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि सीनियर कोरियोग्राफर नवीन भारद्वाज के मार्गदर्शन में यह नृत्य कार्यक्रम तैयार हुआ। साथ ही कोरियोग्राफर शुभम, अजय एवं मुकेश डूलगच का भी इसमें विशेष योगदान रहा। छात्रा भाविका शर्मा, चिन्मय, ट्विंकल जांगिड़, दृष्टि केडिया, मानवी गुप्ता, चारवी, अनिया वर्मा, सुहानी झा, वृंदा चैहान, प्रभलिन, रूचि एवं जानवी ने मराठा वीर संभाजी महाराज की वीरता एवं बल्रिदान की महागाथा को अपने शानदार नृत्य एवं भावों से जीवंत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसकी सभी ने बहुत प्रशंसा की। इस शानदार उपलब्धि के लिए चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी व गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोजसिंह, हैड मिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि एवं सभी स्टाफ मेंबर्स ने सभी छात्राओं एवं इन्हें तैयारी में मदद करवाने वाले टीचर्स सुमन चैधरी, बबिता शर्मा, प्रीति जानू, संगीता जांगिड़, जयसिंह शेखावत, मनीषा वालिया एवं सभी कोरियोग्राफर को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।










