न्यू राजस्थान में ईशिका कालेर व आयना श्योराण बनी मिस फ्रेशर

0
4

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष व स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध की नवागंतुक छात्राओं के लिए नई उम्मीदें, नए सितारे थीम पर आधारित फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि गीतांजलि ज्वैलर्स के चेयरमैन शिवकरण जानूं रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद भाजपा युवा नेता प्रमोद जानूं ने की। विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रमोद बुडानिया थे। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि प्रतिवर्ष नवागंतुक छात्राओं का अभिनंदन कर उन्हें महाविद्यालय के माहौल से परिचित करवाया जाता है और बताया कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी तालमेल, सशक्तिकरण बढता है तथा महाविद्यालय का समय अत्यंत महत्वपूर्ण समय होता है। जिसमें हम बहुत कुछ सीखते है। मुख्य अतिथि शिवकरण जानूं ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा छात्राओं को कायरता से नहीं आत्मविश्वास के साथ समाज में प्रत्येक समस्या का डटकर सामना करना चाहिए और परिवार व स्वयं के मान-सम्मान को सुरक्षित रखना चहिए। साथ ही छात्राओं को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित किया और कहा कि महाविद्यालय के साथ अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहिए। संस्था सचिव इंजीनियर पीयूष ढूकिया ने बताया कि छात्राओं को शिक्षा-पढाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में आगे आकर अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहिए एवं अपने भविष्य के लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरणा दी। विभिन्न चरणों को पार करते हुए स्नातक स्तर पर छात्रा ईशिका कालेर मिस फ्रेशर का खिताब जीता। पूर्व मिस फ्रेशर मुस्कान ने ताज पहनाकर स्वागत किया तथा शिया ने मिस ब्यूटी एवं अंकिता जांगिड़ ने मिस पर्सनल्टी का खिताब जीता एवं स्नातकोत्तर स्तर पर छात्रा आयना श्योराण मिस फ्रेशर का खिताब जीता। पूर्व मिस फ्रेशर ने बिट्टूराज ने आयना श्योराण को ताज पहना कर स्वागत किया। प्रिया ने मिस ब्यूटी व दिव्या डारा ने मिस पर्सनल्टी का खिताब जीता। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन पूर्वा, रक्षिता एवं निशा ने किया। इस अवसर पर उप प्राचार्या पिंकेश सहित समस्त स्टाफ सदस्य व छात्राए उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here