डीजीएस में राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता मृदगम-2 का आयोजन
बलवंतपुरा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
डूंडलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा में आयोजित मृदगंम-2 नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा व विशिष्ट अतिथि सिल्वी अर्थशास्त्री शिक्षिका बेल्जियम, करीम यूरोपियन स्पेस एजेंसी बेल्जियम व मार्क थे। विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने बताया कि मृदगम-2 में 20 स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राएं सेमी-क्लासिकल, फोल्क डांस, भरतनाटयम व अन्य विविध नृत्य विधाओं में मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसमें प्रथम स्थान मोदी वर्ल्ड स्कूल झुंझुनूं, द्वितीय इंदौरिया पब्लिक स्कूल व तृतीय मैट्रिक्स हाई स्कूल सीकर रही व विशेष श्रेणी में टैगोर पब्लिक स्कूल सूरजगढ को नृत्य संजीवनी अवार्ड, जीपीएस को नृत्यश्री अवार्ड और सीजीपीएस स्कूल को बेस्ट कोरियोग्राफर अवार्ड प्रदान किया गया।
विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने बताया कि जब मानव जीवन में खुशी की प्रकाष्ठा होती है तब संगीत नृत्य चलता है। छात्राओं के जीवन में भी ऐसे बहुत से खुशी के पल आते है। जिसमें वो अपना हुनर निखार सकती हैं। डूंडलोद गर्ल्स स्कूल हमेशा छात्राओं के हुनर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे ले जाने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करता है। राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता मृदगम-2 भी उसी का एक हिस्सा है। अंत में विजेता छात्राओं को बधाई दी और प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य कि कमाना की। इस अवसर पर महेंद्रसिंह रणवां, सुभाषचंद्र, राहुल रणवां, कैलाश चोटिया, उम्मेद महला, कुंवर राघवेंद्रसिंह, प्रिसिंपल डॉ. सतबीर सिंह डीपीएस झुंझुनूं, प्रिंसिपल रवि शर्मा मोदी वर्ल्ड स्कूल झुंझुनूं, प्रिसिंपल डी. लाल डीपीएस डूंडलोद, प्रिसिंपल एसके शर्मा डीवीपी अभिभावकगण व विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।













