
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशन में शहीद कर्नल जेपी जानूं राउमावि झुंझुनूं में जिला स्तरीय प्रबल कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक चौधरी प्रधानाचार्य जेपी जानूं स्कूल ने की। जिला मेंटर अंजू चौधरी उप प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में 21वीं सदी के कौशल, जीवन कौशल, वित्तीय साक्षरता, नेतृत्व क्षमता, जलवायु परिवर्तन जागरूकता और सक्रिय नागरिकता जैसे महत्वपूर्ण कौशलों का विकास करना था। जिला प्रभारी राजबाला खीचड़ एपीसी ने बताया कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक से चयनित छात्र-छात्राओं ने पैनल चर्चा, आशु भाषण और नाट्य प्रस्तुति जैसी गतिविधियों में भाग लिया। निर्णायक मंडल में अभिषेक चौधरी, अशोक जांगिड़ सहायक निदेशक समसा, राजबाला खीचड़, सीमा सूरा, मनोज, तनु शामिल रहे। जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों रक्षित, हिमांशु, मिनाक्षी यादव, साक्षी को राज्य स्तरीय प्रबल कार्यक्रम के लिए जयपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया। इसके बाद ये विद्यार्थी विधानसभा जयपुर में छात्र संसद के रूप में प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जबकि राज्य स्तरीय चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महेंद्र सैनी एसीबीओ उदयपुरवाटी, ताहिर खान, अंजेश जांगिड़, रवीश राहड़, रमेश तेतरवाल, पवन, राकेश आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन अजीत चौधरी ने किया।










