झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बीकानेर जिले के नोखा कस्बे में रविवार को आयोजित राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के 14वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में महासंघ की प्रदेश कार्य समिति का गठन किया गया। जिसमें झुंझुनूं के देवकरण सैनी को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा वीरेंद्र सिंह तंवर को सदस्य चुना गया। झुंझुनूं आगमन पर अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ भारतीय मजदूर संघ झुंझुनूं के जिला कार्यकर्ता पदाधिकारियों द्वारा सैनी व तंवर का साफा एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया तथा मिष्ठान वितरण किया गया एवं बधाइयां दीं गई। इस दौरान नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष देवकरण सैनी ने बताया कि श्रमिकों की जायज मांगों को निगम प्रबंधन एवं राज्य सरकार के समक्ष प्राथमिकता एवं पुरजोर ताकत से रखा जाएगा। सदस्य चुने गए वीरेंद्र सिंह तंवर ने प्रदेश स्तर पर संगठन को मजबूती देने में अपनी प्राथमिकता जताई। स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान विद्युत श्रमिक संघ के वरिष्ठ गुट्टूराम सैनी, कोषाध्यक्ष सुनिल बुगालिया, अजीत लमोरिया, संयुक्त महामंत्री शैलेश यादव, उपाध्यक्ष मोहम्मद शफी, कार्यालय मंत्री तौफीक ,अहमद, अनिलसिंह, संदीप, संजय पूनियां, गंगाधर ढाका, रणवीर सिंह, हजारीलाल सैनी, निखिल कटेवा, धीरेंद्र शर्मा, रीना चौधरी, सुनिता वर्मा, सुनिता कंवर, रामप्यारी, सरोज आदि उपस्थित रहे।










