धनूरी थाना पुलिस ने छह व मंडावा पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले में हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया का मर्डर करने के मामले में फरार चल रहे बिसाऊ थाने के हिस्ट्रीशीटर मंदीप उर्फ मदिया तथा बदमाश प्रशांत उर्फ पोखर के फॉलोअर्स पर भी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आज झुंझुनूं जिले की धनूरी थाना पुलिस ने श्रीकृष्णपुरा जीत की ढाणी से छह युवकों को तथा मंडावा पुलिस ने भी तीन युवकों दबोचा है। इन युवकों ने हिस्ट्रीशीटर मंदीप उर्फ मदिया, बदमाश प्रशांत उर्फ पोखर समेत अन्य गैंग्स और बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो कर रखा था। इसके अलावा धनूरी पुलिस ने तीन नाबालिगों की भी काउंसलिंग कर उनके परिजनों को बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट्स फॉलो ना करने की हिदायत दी है। धनूरी एसएचओ सुभाषचंद्र ने बताया कि झुंझुनूं पुलिस की सोशल मीडिया सेल लगातार बदमाशों और गैंगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर बनाए हुए है। जिन्हें फॉलो करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
बदमाशों के आपसी झगड़े में मारे गए हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया तथा डेनिस बावरिया के मर्डर में शामिल मुख्य आरोपी प्रशांत उर्फ पोखर, दोनों ही धनूरी थाना इलाके के जीत की ढाणी श्रीकृष्णपुरा के रहने वाले है। इसलिए गांव में युवकों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। इसी दौरान सामने आया कि गांव के कुछ युवक ना केवल मंदीप उर्फ मदिया, प्रशांत उर्फ पोखर, डेनिस बावरिया, बल्कि अन्य गैंगों और बदमाशों को सोशल मीडिया फॉलो करने वाले छह युवकों 20 वर्षीय रूपेन्द्र पुत्र हरिराम नायक, 23 वर्षीय जोनी पुत्र महेश मीणा, 25 वर्षीय पवन कुमार पुत्र विद्याधर सिंह मेघवाल, 22 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र रणजीतसिंह मेघवाल, 30 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र रामदेवसिंह जाट व 37 वर्षीय विजयपाल पुत्र रामकुमार मेघवाल को गिरफ्तार किया है। एसएचओ ने बताया कि इन छह युवकों को पूछताछ के लिए लाया गया था। लेकिन पूछताछ में सहयोग ना करने पर और उग्र होने पर इन्हें शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। तीन नाबालिगों की काउंसलिंग करके उनके परिजनों को जानकारी दी गई है। इधर, मंडावा एसएचओ रामनारायण चोयल ने बताया कि मंडावा कस्बे के वार्ड नंबर 13 निवासी 21 वर्षीय आबिद शेख पुत्र रसिद शेख, वार्ड नंबर 17 निवासी 22 वर्षीय विकास पुत्र रामकुमार भोपा तथा वार्ड नंबर 12 निवासी 22 वर्षीय दाउद पुत्र अय्यूब शेख को गिरफ्तार किया गया है। तीनों ने सोशल मीडिया पर मदिया समेत अन्य बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो कर रखा था। जिन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया। पूछताछ में सहयोग ना करने पर और उग्र होने पर तीनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।
इनका कहना है…
अपराधियों का महिमामंडन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पूरे जिले में 10 दिन का विशेष अभियान आज से शुरू किया गया है।
— बृजेश ज्योति उपाध्याय, एसपी, झुंझुनूं
चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया












