भाजपा नेता सुरेश भूकर ने गोल्ड और सिल्वर बटन मिलने पर किया सम्मान

0
5

चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
न्यू क्रिश डिफेंस अकेडमी चिड़ावा के यूट्यूब चैनल पर एक चैनल पर 20 लाख, दूसरे चैनल के 10 लाख व तीसरे चैनल के एक लाख प्लस सब्सक्राइबर हुए। वहीं डिफेंस अकेडमी के फेसबुक ओर इंस्टाग्राम पेज पर चार लाख सब्सक्राइबर का आंकड़ा छू लिया है। अकेडमी के निदेशक विकास कुलहरि ने बताया कि चैनल के एक वर्ष पूर्ण होने पर न्यू क्रिश डिफेंस अकेडमी के स्टाफ ओर बच्चों ने खुशी के मौके पर एक समारोह का आयोजन रखा। जिसमे कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता सुरेश भूकर रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा उद्यमी जयप्रकाश उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों के कर कमलों द्वारा एक गोल्ड बटन व तीन सिल्वर बटन क्रियेटर अवार्ड बतौर डिफेंस अकेडमी चैनल के दिए गए। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का अकेडमी के निदेशक विकास कुलहरि द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रमोद शर्मा, निर्मल, प्रदीप, अजय, गौतम, रोहित, सुधा, बबिता, ममता, कोच अवदेश, यूट्यूबर पंकज शर्मा, राकेश, योगेश, प्रीतम, सुनिल, नगेश, सौरभ, राहुल व अकेडमी के विद्यार्थी मौजूद रहे।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here