झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की ओर से सोमवार को नव-आगंतुक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा का स्काउट रीति से गर्मजोशीपूर्ण स्वागत किया। सीबीईओ कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में डीईओ (स्काउट) प्रदीप ईशरवाल ने टीम के साथ उन्हें स्कार्फ पहनाकर स्काउट परंपरा के अनुसार सम्मानित किया। अशोक कुमार शर्मा आधिकारिक रूप से हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड झुंझुनू के मुख्य जिला आयुक्त का पदभार संभालेंगे। इस मौके पर सहायक निदेशक अशोक जांगिड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जयपाल, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सत्यवीर पूनियां, मंडावा ब्लॉक उपाध्यक्ष, पर्यावरण प्रेमी संजय शर्मा, ब्लॉक प्रभारी आशीष सहित कई स्काउट-गाइड पदाधिकारी उपस्थित रहे।











