झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बाकरा रोड अंबेडकर नगर स्थित जीबी मोदी विद्या मंदिर प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा वार्षिक रचनात्मक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, इतिहास, राजनीति विज्ञान आदि विभिन्न विषयों के अलग-अलग मॉडल व प्रोजेक्ट तैयार कर उन्हें प्रदर्शित किया गया और कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों द्वारा विज्ञान परिचय दिया गया। वहीं दूसरी ओर रामायण प्रसंगों के माध्यम से बच्चों द्वारा केवट प्रसंग, सोने का मृग, पुष्पक विमान, शबरी प्रेम, बालीवध, संजीवनी बूंटी, राम रावण युद्ध और राम दरबार आदि प्रसंगों के माध्यम से श्रद्धा-भक्ति, प्रभु प्रेम, सत्य की विजय, अधर्म का अंत और बड़ों के प्रति सम्मान व आदर तथा सामाजिक जीवन को दर्शाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव श्रवण कुमार केजड़ीवाल, सेठ मोतिलाल कॉलेज के प्राचार्य राजेश निर्वाण, राजस्व विभाग से सेवानिवृत मनीराम खीचड़, डॉ. ममता जालान, सीए पवन केडिया, डॉ. बंशीलाल शर्मा, योगेश खंडेलिया, जीबी मोदी पब्लिक स्कूल सचिव दिनेश अग्रवाल, प्रधानाचार्या रंजना मित्तल और अभिभावक मौजूद थे। उन्होंने विद्यार्थियों की रचनात्मक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रशासनिक अधिकरी अनिता बंसल व सुनिता पाल ने अतिथियों को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया।










