झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. अनिल महलावत के सौजन्य से स्वर्गीय खींवाराम की स्मृति में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं मल्टी स्पेशलिटी शिविर का आयोजन चावो दादी मंदिर में किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर्स हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सौम्य महलावत, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंदन सैन, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश रूलानिया, न्यूरो लॉजिस्टिक डॉ. जोगिंदर सिंह, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. नवीन महला एवं टीबड़ा आई हॉस्पिटल डॉक्टर्स टीम द्वारा आंखों की जांच कर परामर्श दिया गया। संयोजक श्यामसुंदर जालान ने बताया कि शिविर में 165 आंखों के रोगियों की जांच कर 105 चश्में व दवाइयां वितरण की गई।मोतियाबिंद के 16 रोगियों का चयन किया। जिनके ऑपरेशन कराए जाएंगे। मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के 145 रोगियों की जांच कर डॉक्टर्स के परामर्श अनुसार निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। 78 अन्य रोगियों को परामर्श के साथ दवाइयां उपलब्ध कराई कुल 388 लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत, प्रदीप कुमार शुक्ला, जयप्रकाश शर्मा, डॉ. एसएन शुक्ला, श्यामसुंदर जालान, महेश कुमार मूंड, डॉ. नरेंद्रसिंह नरूका, डॉ. एसके भार्गव, डॉ. अनिल महलावत, डॉ. सुजाता महलावत, बजरंगलाल अग्रवाल, पंकज जालान, प्रहलाद अग्रवाल, प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, नागरमल जांगिड़, देवेंद्रकुमार गौड़, शिव प्रसाद महर्षि, सुमेरसिंह कर्णावत, राजदीप महर्षि, पवनकुमार खेतान, अनुपम शर्मा, बिहारीलाल सैनी, रमेशचंद्र शर्मा, रामगोपाल शर्मा, कैलाशचंद्र शर्मा, सीताराम सैनी, सीताराम केडिया, चंद्रप्रकाश जालान, रमाकांत हलवाई, भरतकुमार तुलस्यान, ओमप्रकाश ककरानिया, इकबाल सिद्दीकी, मुबारक अली पहाड़ियान, रूपेश खेतान, सज्जाद हुसैन, सीताराम सैनी एवं काफी संख्या में गणमान्य जन व डॉक्टर्स टीम के साथ उपस्थित रहे।











