शेखावाटी में काफी कलाकार, सरकार फिल्मों की दिशा में करे पहल— बनवारीलाल

0
10

कॉमेडियन बनवारीलाल और अनिल खारिया आए झुंझुनूं

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शेखावाटी के प्रसिद्ध कॉमेडियन बनवारीलाल, अनिल खारिया और ओमलो सहित अन्य कलाकार झुंझुनूं पहुंचे। उन्होंने यहां पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। झुंझुनूं पहुंचने पर होटल व्यवसायी मुकेश जांगिड़ और अभिलाष जांगिड़ ने सभी कलाकारों का स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कॉमेडियन बनवारीलाल ने झुंझुनूं से जुड़ी अपनी यादें ताजा की और बताया कि उन्होंने 1999 से लेकर 2008 तक झुंझुनूं के ही पेट्रोल पंप पर काम किया है। अभी भी झुंझुनूं से उनके सोशल मीडिया वीडियो पर खूब प्यार मिलता है। उन्होंने मारवाड़ी भाषा की फिल्मों की वकालत करते हुए कहा कि सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। शेखावाटी में ऐसे काफी कलाकार है। जो एक कॉमेडियन के साथ—साथ पारिवारिक फिल्मों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है। लेकिन उन्हें सही दिशा और सहयोग सरकार को ही देना होगा। चुनाव मैदान में कूदने के सवाल पर कॉमेडियन बनवारीलाल ने साफ इंकार किया। उन्होंने कहा कि वे चुनाव से कोसों दूर है। क्योंकि चुनाव लड़ने पर एक पक्ष राजी और एक पक्ष नाराज होता है। इसलिए वे भगवान से सिर्फ यही कामना करते है कि उन्हें इतनी ताकत दे कि वे बिना चुनाव लड़े ही जनसेवा कर सके। झुंझुनूं के युवाओं को उन्होंने नशा ना करने की नसीहत दी और कहा कि झुंझुनूं का नाम सेना और पढाई में सबसे उपर लिया जाता है। इसलिए यहां के युवा इस नाम को रोशन करे। किसी के साथ होड़ में या बहकावे में आकर नशा ना करे। नशा उनके भविष्य को बर्बाद कर देगा। इस मौके पर कॉमेडियनों के साथ सेल्फी लेने वालों की भी होड़ मची रही।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here