लायंस क्लब चूरू ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर किया मीडियाकर्मियों का सम्मान, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, डीडीपीआर कुमार अजय, लायन बालकिशन राजगढ़िया सहित अतिथियों ने की शिरकत
चूरू। जिला मुख्यालय स्थित नगरश्री शोध संस्थान में रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष में लायंस क्लब चूरू द्वारा मीडियाकर्मियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, डीडीपीआर कुमार अजय, लायन बालकिशन राजगड़िया सहित अतिथियों ने शिरकत की। इस दौरान क्लब अध्यक्ष लायन राजीव शर्मा, सचिव लायन संजीव कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष लायन आकाश सोनी तथा संयोजक लायन राजीव चाहर भी मंचस्थ रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि सशक्त राष्ट्र और बेहतर समाज के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका है। मीडिया के माध्यम से समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक समुचित व सटीक जानकारी समयबद्ध ढंग से पहुंच पाती है। उन्होंने कहा कि हम सभी नागरिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए देश की विकास यात्रा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि एआई जहां सूचना प्रसारण को तेज और सुलभ बना रहा है, वहीं तथ्य की सत्यता और प्रामाणिकता की चुनौती भी बढ़ा रहा है। ऐसे समय में पत्रकारों को और अधिक सतर्क, अनुसंधानपरक एवं तथ्यों की दोहरी जांच करने की आवश्यकता है।उन्होंने सोशल मीडिया पर बोलते हुए मुख्यधारा मीडिया की सबसे बड़ी चुनौती अब विश्वसनीयता की रक्षा और तथ्य आधारित रिपोर्टिंग को मजबूत बनाना है।जिला कलक्टर ने पत्रकारों से अपील की कि वे अपनी लेखनी को जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और सामाजिक उपयोगिता के साथ जोड़कर देश के विकास और बेहतर समाज निर्माण में सार्थक भूमिका निभाएं।
जनसंपर्क उपनिदेशक कुमार अजय ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का प्रहरी बताते हुए कहा कि मीडिया का दायित्व सिर्फ सूचना देना नहीं, बल्कि सत्य, संतुलन और समाजहित को प्राथमिकता में रखना भी है। उन्होंने पत्रकारिता में मौलिकता के महत्व पर विशेष बल देते हुए कहा कि मीडिया का सबसे बड़ा मूल्य उसकी मौलिकता है। आज कॉपी-पेस्ट, पुनर्लेखन और बिना स्रोत के सामग्री साझा करने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे समय में मौलिक रिपोर्टिंग, फील्ड इनपुट और ग्राउंड रियलिटी पर आधारित सामग्री ही पत्रकार की असली पहचान बनाती है।उन्होंने कहा कि हम रचनात्मकता, शोध, विश्वसनीयता और निष्पक्षता को केंद्र में रखते हुए समाज को सही दिशा देने का कार्य करें।

एपीआरओ मनीष कुमार ने जिम्मेदार और रचनात्मक पत्रकारिता की आवश्यकता पर बल दिया। क्लब अध्यक्ष लायन राजीव शर्मा के अतिथियों का स्वागत किया तथा पत्रकारिता को समाज की दिशा निर्धारित करने वाली प्रभावी व दायित्वपूर्ण शक्ति बताते हुए मीडियाकर्मियों का अभिनंदन किया।लायन बालकिशन राजगढ़िया ने लायंस क्लब की सेवाओं और पत्रकारों के योगदान को सराहा। गुरुदास भारती ने भी विचार व्यक्त किए।

अतिथियों ने मीडियाकर्मियों का शॉल, माल्यार्पण व प्रशस्ति—पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया। संयोजक लायन राजीव चाहर ने सभी अतिथियों, पत्रकारों एवं उपस्थितों का आभार जताया। इस दौरान लायन चंद्रशेखर अग्रवाल, लायन शैलेन्द्र माथुर, लायन रामचंद्र राजोतिया, लायन सुनील रंजन टकणेत, लायन मुकुल सिगतिया, लायन आबिद खान, लायन महेंद्र धानुका, लायन कमल जांगिड़, डॉ राजकुमार पूनिया, लायन रघुवीर सिंह गुरावा, लायन महेश हारित, लायन दीनदयाल सैनी, लायन ताराचन्द प्रजापत, लायन शंकरलाल सैनी, लायन अशोक जांगिड़, लायन विजय इसरानी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन जॉन चैयरमेन लायन चंदप्रकाश खत्री ने किया।

मीडियाकर्मियों का किया सम्मान
इस दौरान जमील अहमद खान, नरेन्द्र शर्मा, आशीष गौतम, पवन शर्मा, जेपी जोशी, जगदीश सोनी, देवराज लाटा, राजेन्द्र शेखावत, गुरदास भारती, किशन उपाध्याय, अमित तिवारी, मनोज शर्मा, कुंज बिहारी बिरमीवाला, नरेश पारीक, नरेश भाटी, देशदीपक, अख्तर मुगल, विजय चौहान, प्रेमप्रकाश शर्मा, राहुल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, विजय सारस्वत सहित मीडिया प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया।











