गलघोटू जैसी बीमारी से पांच दिनों में 11 पशुओं की मौत

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के नवलगढ़ क्षेत्र के भगेरा गांव के समीप पनियों की ढाणी में एक गलघोटू जैसी बीमारी से पिछले पांच दिनों में 11 पशुओं की मौत हो गई। जिसके बाद पशुपालकों में अपने अपने पशुओं को लेकर डर का माहौल है। वहीं 16 पशुओं को और इसी बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। जानकारी के अनुसार ढाणी के अनिल कुमार ढाका दूध का व्यवसाय बढ़ाने के लिए हरियाणा से मूर नस्ल की 25 पाडिया खरीदकर लाए थे। पहली बार 11 नवंबर को सुबह दो पाडियों को अचानक बुखार आया। इसके कुछ देर बाद मुंह में झाग आए और अचानक ही पाडियो ने जोर जोर से सांस लेना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दो पाडियों ने दम तोड़ दिया। यह सिलसिला लगातार पांच दिनों से चल रहा है। जिसके चलते अनिल कुमार ढाका की 10 पाडियों की मौत हो गई। वहीं इनके पड़ौसी मनीराम की एक पाडी की भी इसी बीमारी से मौत हो गई है। प्रारंभिक तौर पर पशु चिकित्सक इसे गलघोटू नामक बीमारी से ही जोड़कर देख रहे है। लेकिन किसान परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। अनिल कुमार ढाका की पत्नी कविता के आंसू रूक नहीं रहे है। उन्होंने कहा कि वे बच्चों की तरह इन्हें पाल रही थी। अब बीमार हो गई। लाखों रूपए खर्च कर दिए। लेकिन कुल 26 पाडियों में 10 मर गई। तो वही शेष 16 की हालत भी गंभीर बनी हुई है। नवलगढ़ के डॉ. संतकुमार, कारी के डॉ. प्रतीक सैनी, जाखल के डॉ. नवनीत रोहिला व निवाई के डॉ. शशिकांत ने पाडियों का पोस्टमार्टम किया। नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने मौके पर पहुंचे और किसान को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।














