शिकायत से नाराज पड़ौसी ने किया बुजूर्ग पर हमला

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रीको एरिया में एक 65 साल के बुजूर्ग के साथ उसके ही पड़ौसियों ने बेरहमी से मारपीट कर एक पैर पूरी तरह से तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार रीको एरिया में रहने वाले बजरंगलाल अग्रवाल के पड़ौस में नरेंद्र सिंह व उनका परिवार रहता है। जो तेज आवाज में लाउड स्पीकर चलाते है। जिसकी शिकायत पहले बजरंगलाल ने नरेंद्र सिंह को की। लेकिन नरेंद्र सिंह ने ना तो लाउड स्पीकर चलाना बंद किया और ना ही आवाज धीमी की। जिसके बाद बजरंगलाल ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर को की। जिला कलेक्टर से की गई शिकायत की जांच कोतवाली में आई और जांच चल रही थी। इसी बात से नाराज नरेंद्र सिंह ने बीती रात को बजरंगलाल अग्रवाल पर जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाली में बजरंगलाल अग्रवाल के बेटे विपुल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके पिता गुढ़ा मोड़ पर दुकान बढाकर घर वापिस आ रहे थे कि रास्ते में ही नरेंद्र सिंह, उसका बेटा गिरीराज, उपलक्ष्य और बाबू के साथ—साथ नरेंद्र सिंह की पत्नी किरण ने उसके पिता को रोक लिया और योजनाबद्ध ढंग से बेरहमी के साथ मारपीट की। घटना के वक्त बजरंगलाल का बेटा विपुल खाटू गया हुआ था। इसके बाद बजरंगलाल ने जैसे तैसे पड़ौस की एक फैक्ट्री में छुपकर अपनी जान बचाई। लेकिन कुछ देर बाद वह बाहर आया तो दुबारा ताबड़तोड़ लाठियों से हमला कर दिया। फिलहाल बजरंगलाल, बीडीके अस्पताल में भर्ती है। जिसका एक पैर पूरी तरह से टूटा हुआ है।














