जुनैद कुरैशी अध्यक्ष व उस्मान खान बने महासचिव

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
डीवाईएफआई नगर झुंझुनूं का दूसरा सम्मेलन शिक्षक भवन में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता निवर्तमान नगर अध्यक्ष सिकंदर पहाड़ियान ने की। नगर महासचिव उस्मान खान ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम चरण में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। द्वितीय चरण में नगर अध्यक्ष अध्यक्ष सिकंदर ने झंडारोहण किया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डीवाईएफआई के पूर्व जिला महासचिव बिलाल कुरैशी ने कहा कि सरकार युवाओं को अंधकार में धकेल रही है। रोजगार के नाम पर सिर्फ पीआर कर रही है। अभी तक रोजगार के नाम पर युवाओं को सिर्फ खोखले वादे मिले है। भारत की जनवादी नौजवान सभा इसको लेकर जनजागरण अभियान चला रहा है। जिला महासचिव योगेश कटारिया ने कहा की वर्तमान में युवाओं को वैज्ञानिक सोच अपनाते हुए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने कहा कि किसान और नौजवान को हर गांव में संगठन बनाकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई को मजबूत करना होगा। इसके लिए नौजवान सभा अभियान चलाएगी। तहसील अध्यक्ष अजहरुदीन गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। जिससे सरकारी नौकरियों पर सीधा असर पड़ रहा है। युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के लिए संघर्ष तेज करेंगे। सम्मेलन के तीसरे चरण में 17 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष जुनैद कुरैशी, महासचिव उस्मान खान, उपाध्यक्ष आसिफ सिलावट, मनोज बाडलवास, समी, संयुक्त सचिव अजीज फारुकी, एजाज, सैयद अमन अली, कोषाध्यक्ष प्रशांत सैनी, सोहेल बहलिवान और सिकंदर पहाड़ियान को कमेटी का स्थाई सदस्य निर्वाचित किया गया। अनिकेत हालू, रिहान हालू, शाहरुख, सैफ, शाहिद नयासर कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए। सम्मेलन के अंतिम चरण में नई कार्यकारिणी अध्यक्ष जुनैद कुरैशी ने सम्मेलन समापन की घोषणा की। सम्मेलन में एसएफआई तहसील महासचिव अमितसिंह शेखावत, तौफिक खोखर, आशीष गोदारा, आदिल कायमखानी, रेहान खोखर, मनीष बॉक्सर, सोहेल, सरफराज, सोहेल चौहान, समीर, नाविद, एजाज, अंकित वर्मा इत्यादि शामिल रहे।












