
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र झुंझुनूं निवासी मुंबई प्रवासी सीए प्रमोद जालान मुंबई, सीए कृष्ण मुरारी तुलस्यान मुंबई, सीए दीनबंधु जालान मुंबई तथा सीए अरुण गुप्ता दिल्ली जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन इसी कॉलेज से की थी, ने अपने परिवार सहित झुंझुनूं प्रवास के दौरान शनिवार को कॉलेज का भ्रमण किया। अपनी अपनी कक्षाओं में जाकर अपनी सीट पर बैठकर पुरानी यादें ताजा की तथा अपने अपने अनुभव साझा किए। सभी ने कॉलेज तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता जाहिर की तथा कॉलेज प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेश निर्वाण ने अपने प्रशासनिक व शैक्षणिक सहयोगियों के साथ पूर्व छात्रों का पूरे मान सम्मान के साथ स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर सेठ मोतीलाल शैक्षणिक संस्थान पूर्व छात्र परिषद (अलुमनी) के अध्यक्ष श्रवण केजड़ीवाल एवं सचिव सीए पवन केडिया भी उपस्थित थे।












