
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आदिवासी स्वतंत्रता सैनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर छापोला डेंटल अस्पताल झुंझुनूं में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. कमल मीणा ने बिरसा मुंडा के जीवन, उनके आदिवासी अधिकारों के लिए संघर्ष एवं ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ बलिदान पर प्रकाश डाला। सभा में डॉ. रजनी मोरवाल, डॉ. प्रियंका खींची, राहुल झीरवाल, अमित मीणा बाजीसर, प्रकाश वर्मा, मंजीत बाकरा सहित अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। डॉ. कमल मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि बिरसा मुंडा ने न केवल आदिवासियों को जागृत किया, बल्कि पूरे देश को स्वतंत्रता की अलख जगाई। उनकी विरासत हमें सामाजिक न्याय और समानता के लिए निरंतर संघर्ष करने की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी में देशभक्ति और आदिवासी गौरव की भावना को मजबूत करते हैं।












