बीजेपी की आपसी खींचतान के वजह से हारे अंता का उप चुनाव — प्रेम सिंह बाजौर

0
1

सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर का बड़ा बयान

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अंता उप चुनाव में शुक्रवार को बीजेपी को मिली हार के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इसी बीच झुंझुनूं पहुंचे सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन प्रेमसिंह बाजौर ने कहा है कि अंता में बीजेपी कभी नहीं हार सकती। ये तो बीजेपी में ही आपसी खींचतान थी। इसी वजह से बीजेपी अंता में चुनाव हारी है। बाजौर ने बिहार की जीत पर भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा पूरे देश में है। बिहार के निवर्तमान सीएम नितिश कुमार की भी पार्टी कमजोर स्थिति में थी। लेकिन मोदी के नेतृत्व में लड़े गए चुनाव के कारण अच्छा परिणाम आया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे है। उसका किसी के पास कोई तोड़ नहीं है। इसलिए 50—60 साल देश में बीजेपी का राज रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय हर राज भ्रष्टाचार की खबरें आती है। अब एक सांसद पर भी ऐसा आरोप नहीं लग रहा है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here