23 नवंबर को आयोजित होगा पोलियो अभियान, सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने की तैयारियों की समीक्षा

0
4

विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए सुधार के निर्देश

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले में 23 नवंबर को पल्स पोलियो अभियान के तहत पांच साल तक के एक लाख 66 हजार 38 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने समीक्षा बैठक बुलाकर अभियान से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के दिए निर्देशानुसार पूर्व की भांति इस बार भी पोलियो अभियान का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक कर पांच साल तक के सभी बच्चों को दवा पिलाकर पोलियो से उनके भविष्य को सुरक्षित बनाना है। आरसीएचओ डॉ. दयानंदसिंह ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में कुल 1566 बूथ बनाए गए हैं। 26 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि 109 सेक्टरों में 77 वैक्सीन डिपो बनाए गए हैं। जिले में 299 वैक्सीनेटर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने शिक्षा विभाग को रविवार 23 नवंबर को स्कूलों को खुला रखने के निर्देश दिए हैं। डॉ. गर्ग ने विद्युत विभाग को विद्युत सप्लाई आपूर्ति यथावत रखने के निर्देश दिए हैं। बैठक में डायबिटीज दिवस के अवसर पर चर्चा करते हुए सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने निर्देश दिए कि हमें स्क्रीनिंग, फॉलोअप और जागरूकता को बढ़ाना होगा। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि अब तक जिले में 30 पल्स आयु वर्ग के करीब पांच लाख लोगों स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है। करीब चार लाख लोगों की स्क्रीनिंग होना अपेक्षित है। इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं एएनएम को निर्देश दे कर यह कार्य करवाया जाना है। बैठक में आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा कर निर्देश दिए कि एक भी बच्चा जीवन रक्षक टीकों से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने मातृ एवं शिशु सेवाओं को भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, डीपीओ डॉ. विक्रमसिंह, सियाराम पूनियां, डीपीसी संजीव महला, डॉ. महेश कड़वासरा सहित सभी बीसीएमओ बीपीओ और बीएचएस मौजूद रहे।

फील्ड में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतर समीक्षा के दिए निर्देश

सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने शुक्रवार को सीएमएचओ ऑफिस सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलेभर के बीसीएमओ को फील्ड विजिट कर स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बीसीएमओ सहित अन्य अधिकारी फील्ड विजिट कर स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग कर विभागीय ओडीके एप पर ऑनलाइन डाटा अपलोड करें ताकि निदेशालय और भारत सरकार स्तर पर भी आपके कार्य की समीक्षा की जा सके। डॉ. गुर्जर ने सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए निदेशालय के निर्देशानुसार आगे पोस्टमार्टम केस में रिपोर्ट को ऑनलाइन इंद्राज करना होगा। इसलिए अपने अधीन सभी चिकित्सा अधिकारियों से इस संबंध में निर्देश की पालना करवाएं।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here