
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
हिंदूस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य राज्य मुख्यालय उदयपुर नें नवस्थापित ब्यावर जिले मे प्रभारी के रूप झुंझुनूं जिले के निवासी नीरज कुमार को नियुक्ति दी है। हिंदूस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य के राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने यह नियुक्ति आदेश जारी किया है। नीरज कुमार नें बताया कि सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी ब्यावर के समक्ष अपना कार्य ग्रहण करेंगे। नीरज कुमार ने कहा कि ब्यावर के जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा शिक्षक एवं शिक्षार्थियों के सहयोग से स्काउटिंग गतिविधियों में ब्यावर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा। इस नियुक्ति पर राज्य सहायक सचिव समन्वयक विजय दाधीच, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट आरडी गिल, राज्य संगठन आयुक्त कविता जैन, सहायक राज्य संगठन आयुक्त अजमेर संभाग विशाल सैन सहित अन्य लोगों नें शुभकामनाएं दी।











