अनैतिक गतिविधियों की शिकायतों के बाद कालिका टीम की कार्रवाई

0
77

डीटीओ ऑफिस के पास स्पा सेंटर में मिली विदेशी महिला, दो युवक गिरफ्तार महिला पेट्रोलिंग कालिका टीम ने की कार्यवाही

चूरू। शहर में अनैतिक गतिविधियों को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के बीच शुक्रवार को कालिका टीम ने डीटीओ ऑफिस के पास स्थित रिलेक्स स्पा सेंटर पर अचानक दबिश दी। दबिश के दौरान टीम को स्पा सेंटर में एक विदेशी महिला व दो पंजाब की महिलाएं मिली। विदेशी महिला की मौजूदगी ने टीम को और अधिक सतर्क कर दिया। प्रारंभिक पूछताछ में वह घबराई हुई नजर आई। टीम को स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिले। स्पा सेंटर पर दबिश की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौके से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान नागौर जिले के जाखेड़ा गांव निवासी 32 वर्षीय रामस्वरूप और चूरू जिले के ढाना गांव निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है कि वे स्पा सेंटर पर क्यों आए थे, कितने समय से यहां आ रहे थे और क्या वे किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।

पुलिस इनके मोबाइल और कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। स्पा सेंटर में मिली तीनों महिलाओं से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई, जिनके द्वारा स्पा सेंटर में जॉब करना बताया गया। तीनो महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें सख्त चेतावनी देकर मौके से ही रवाना कर दिया। पुलिस ने उन्हें उनके लगेज सहित मौके से रवाना किया। सूत्रों के अनुसार शहर के कई होटलों, कैफे और स्पा सेंटरों में इसी तरह की गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। शहर के नेशनल हाइवे पर भी अनैतिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस ने कुछ स्थानों को पहले ही चिन्हित कर लिया है और आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। कालिका टीम की इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी हड़कम्प मच गया। पुलिस का कहना है कि यह अभियान अब और तेज किया जाएगा ताकि शहर में चल रही अनैतिक गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here