
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
विप्र फाउंडेशन महिला जिला संगठन के तत्वावधान में संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आशा शर्मा के मार्गदर्शन एव जिलाध्यक्ष ममता शर्मा की अध्यक्षता में 16 नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक एक निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन इंदिरा नगर स्थित सुभाष मार्ग बी 115 बेसमेंट में किया जाएगा। जिसमें पिलानी के सुप्रसिद्ध डॉ. जितेंद्र मौर्य के नेतृत्व में उनकी अनुभवी टीम द्वारा सेवाएं दी जाएगी। शिविर संयोजक शिक्षाविद प्रो. पूनम शर्मा ने बताया कि शिविर में झुंझुनूं उपखंड अधिकारी कौशल्या विश्नोई, फाउंडेशन के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया व जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। शिविर में निशुल्क सर्वाइकल, घुटना दर्द, फ्रोजन शोल्डर, टेनिस एल्बो, कंधा दर्द ,कमर दर्द, पैरों में दर्द, सूनापन एवं रिंगण बाय जैसे रोगों के लिए फिजीयोथैरेपी के साथ परामर्श सेवाएं प्रदान की जाएगी।











