गाडिया ट्रस्ट मुंबई की ओर से अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई

0
1

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं प्रगति संघ द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्रीमती मोहिनी देवी मांगीलाल गाडिया ट्रस्ट मुंबई के सौजन्य से अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता सोमवार को हुई। प्रतियोगिता में बतौर अतिथि झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई के ट्रस्टी सीए प्रमोद जालान, अध्यक्ष सीए कृष्ण मुरारी तुलस्यान, ट्रस्टी सीए दीनबंधु जालान व सीए अरुण गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। अतिथियों एवं निर्णायकों का स्वागत स्कूल प्रंधन्ध समिति की ओर से मार्ल्यापण, दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिह्न के साथ किया गया। प्रबंध समिति के सचिव परमेश्वरलाल हलवाई ने स्वागत भाषण दिया। अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इज ए थ्रेट टू द ह्यूमन एक्सीलेंस रखा गया था। जिसके पक्ष एवं विपक्ष में जिले की 25 स्कूलों के प्रतिभागियों ने अपनी ओजस्वी शैली में अपने अपने तर्क रखकर श्रोताओं को इस ज्वलंत मुद्दे पर झकझोर कर रख दिया। निर्णायकों की भूमिका में सत्यप्रकाश ढाका, सुरेंद्र सिंह व श्रुति मोदी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर निकिता को नगद पुरस्कार 7100 सौ रुपए, ट्रॉफी व प्रशंसा प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान पर कशिश को नगद पुरस्कार 5100 रुपए, ट्रॉफी व प्रशंसा प्रमाण पत्र, तृतीय स्थान पर श्री नवलगढ़ सीनियर सैकंडरी स्कूल नवलगढ़ की दिव्यांशी धूत को नगद पुरस्कार 3100 रुपए, ट्रॉफी व प्रशंसा प्रमाण, सांत्वना पुरस्कार में एसीआई सीनियर सैकंडरी स्कूल झुंझुनूं की युविका पुरोहित व राधा कृष्ण बिड़ला स्कूल पिलानी की चारवी को नगद पुरस्कार 1100 रुपए, ट्रॉफी व प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता के स्पोंसर मुंबई प्रवासी विनोद गाडिया ने सभी प्रतिभागियों, एस्कॉर्ट टीचर्स व आदर्श बाल निकेतन विद्यालय के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी उपहार एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र व एस्कॉर्ट टीचर्स को उपहार प्रदान किए गए। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों एवं संस्था की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव परमेश्वरलाल हलवाई, डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, प्रिंसिपल डॉ. अजयकुमार, उप प्रधानाचार्या अनिता महमिया, स्कूल स्टाफ एवं स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here