स्टार एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

0
8

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय के बाकरा रोड स्थित स्टार एकेडमी स्कूल में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। नन्हें स्टारों ने विभिन्न भारतीय वेशभूषाओं को पहन कर विविधता में एकता की भारतीय सांस्कृतिक विरासत की झलक को दिखाया। इस अवसर पर नन्हें स्टारों के लिए फैंसी ड्रेस कंपीटीशन का आयोजन किया गया। वहीं अन्य छात्र-छात्राओं के भाषणों, नेहरू जीवन परिचय, नृत्यों व देशभक्ति गीतों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने स्वतंत्रता आंदोलन व आजादी के बाद भारतीय इतिहास में पंडित जवाहरलाल नेहरू के अतुलनीय योगदान से बच्चों को अवगत कराया। इस अवसर पर एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेटर विकास भालोठिया, कैप्टन मूलचंद झाझड़िया, संजय जांगिड़, हरिशचंद्र कालोईया, मुकेश कुमार, श्वेता शर्मा, विजय भालोठिया, मुकेश तानेनिया, मुनेशकुमार, प्रतिभा शर्मा, विक्रमसिंह, पूनम तंवर, दिव्या गुरह, महेंद्रसिंह सिहाग, संजय गरवा, नवनीत जांगिड़, कविता पूनियां, कर्मसिंह, जगदीशप्रसाद, सोमेंद्रसिंह राठौड़, रेणु कुमारी सोनी, कपिल जांगिड़, अरुण कुमार, पवन कुमार चिरानिया, योगेश, नवीन सैनी, महिमा शर्मा, सोहनसिंह, सैनीगल, पपिता कुलहरि, ज्योति सैनी, दीपिका कुमारी, सीमा कंवर, अनिता कुमारी, कृष्णा धाकड़, सुमन कुमारी देवना, नेहा शर्मा, मनीषा बलौदा, रिंकू चौधरी, पिंकी जांगिड़, सविता सैनी, ज्योति, रिशु, सूरज, प्रहलाद सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here