भाजपा नेता राजेश दहिया के नेतृत्व में भाजपा की बिहार जीत का मनाया जश्न

0
2

चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बिहार में भाजपा की प्रचंड जीत होने के उपलक्ष्य में भाजपा नेता राजेश दहिया के नेतृत्व में चिड़ावा के विवेकानंद चौक में जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पठाखे बजाकर व मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। सभी कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इस अवसर पर चिड़ावा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, डॉ. बीएल वर्मा, मदन डारा, राजेंद्र कोच, सुरेश भूकर, मोहित तामड़ायत, राजकुमार गजराज, सुनिल भड़िया, रमेश स्वामी, रामचंद्र शर्मा, उमा शर्मा, ख्याति केडिया, अनु शर्मा, मोहनलाल जांगिड़, अमरसिंह कोकचा, बैजनाथ मोदी, सज्जन गोदारा, पवन शर्मा, मंगेश भगत, विमल शर्मा, विक्रांत राजपूत, अशोक पुजारी, सुभाष शर्मा ओजटू, राजपाल खुड़ियां, उमेश टेलर, राजेश कटेवा, सुभाष पांडे, रोहिताश महला व चंद्रमौली सहित गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित रहे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here