कार्यक्रम में टॉपर्स का हुआ सम्मान

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं का वार्षिकोत्सव मृदंग-2025 चूणा चौक राणी सती रोड स्थित विद्यालय परिसर में शुक्रवार शाम को उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह में बतौर अतिथि झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई के ट्रस्टी सीए प्रमोद जालान, अध्यक्ष सीए कृष्ण मुरारी तुलस्यान, पूर्व अध्यक्ष सीए दीनबंधु जालान, सचिव अनिल ढेढिया, सदस्य सीए सुरेश खंडेलिया मुंबई, रामाकांत तुलस्यान जयपुर, डॉ. अरुण गुप्ता देहली, श्रीराम गुप्ता मुंबई, सूर्यकांत ढेढिया, सचिन ढेढिया, अभिषेक ढेढिया, गौरव ढेढिया, नीरज ढेढिया, निर्मला जालान, कविता तुलस्यान, वीणा जालान, मधु ढेढिया, मंजू खंडेलिया सहित अन्य प्रवासी जन उपस्थित थे। जिनका स्वागत कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी को दुपट्टा पहना कर व सरस्वती का प्रतीक चिह्न भेंटकर किया। स्कूली बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत बैंड के द्वारा किया गया। अतिथियों के विद्यालय आगमन पर सभी के राजस्थानी परम्परा के अनुसार साफा बंधवाया गया। स्कूली बच्चों ने उनका तिलकार्चन के साथ स्वागत किया एवं सभी ने विद्यालय परिसर स्थित सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। विद्यालय परिसर स्थित स्वागत कक्ष में विद्यालय के ट्रस्टी एवं भामाशाह स्वर्गीय काशीनाथ गाडिया एवं स्वर्गीय रामस्वरुप गाडिया के चित्र का अतिथियों द्वारा अनावरण किया गया। लॉयंस क्लब झुंझुनूं की ओर से क्लब के दानदाता सीए दिनबंधु जालान का स्वागत अभिनंदन किया गया। अतिथियों ने विद्यालय परिसर स्थित कम्प्यूटर लैब, खेल भवन, डांस क्लास रूम, प्ले ग्रुप क्लास रूम इत्यादि का अवलोकन कर विद्यालय की प्रगति के लिए मुक्त कंठ से सराहना की। संस्था सचिव परमेश्वर लाल हलवाई ने स्वागत भाषण दिया। वर्ष भर की संस्था की गतिविधियों का विवरण प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार शर्मा ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में टॉपर्स का हुआ सम्मान
संस्था सचिव परमेश्वरलाल हलवाई ने बताया कि कक्षा 12वीं टाॅपर हर्ष वर्मा, कक्षा 10 टाॅपर भावेश, कक्षा आठवीं टाॅपर अनामिका जांगिड़, कक्षा पांचवीं टाॅपर माही गाडिया को शुभकरण खंडेलिया मुंबई की ओर से प्रत्येक क़ो पृथक पृथक ट्रॉफी व 5000 रूपए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इन सभी को 10 ग्राम चांदी का मैडल गिन्नीदेवी राधावल्लभजी खेतान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिया गया। कक्षा दस के टॉपर भावेश को 5000 रूपए नगद पुरस्कार स्व. पंडित नरोत्तमलाल जोशी की ओर से भी दिया गया। कक्षा 12वीं में द्वितीय टाॅपर काकुल शर्मा, कक्षा आठवीं में द्वितीय टाॅपर मानवी अग्रवाल एवं वंश मिश्रा सभी तीनो विद्यार्थियों को पृथक पृथक माई झुंझुनूं डॉट कॉम ट्रॉफी केशरदेव देवकीनंदन तुलस्यान की ओर से प्रदान की गई। कक्षा 10वीं में द्वितीय टाॅपर आरव सैनी को बृजमोहन तुलस्यान परिवार ट्रॉफी, कक्षा पांचवीं में द्वितीय टाॅपर नव्या राणासरिया क़ो ललिता देवी तुलस्यान मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की गई। कक्षा 11वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गाडिया परी कपिल को ट्रॉफी व 2100 रूपए का नगद पुरस्कार एडवोकेट दिनेशचंद्र अग्रवाल द्वारा जुगलकिशोर अग्रवाल परिवार की ओर से दिया गया। कक्षा नौंवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर निशांत केडिया को ट्रॉफी व 1100 रूपए का नगद पुरस्कार सीए अर्जुनलाल पवन कुमार केडिया की ओर से दिया गया। बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड सीनियर वर्ग में सेजल गोयनका को एवं बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड जूनियर वर्ग में हर्षित सोनी को पृथक पृथक स्व. डॉ. कुंदनबाला जैन मेमोरियल ट्रॉफी दी गई। इसके अतिरिक्त रमेशकुमार परमेश्वरलाल तुलस्यान मुंबई परिवार एवं सीताराम विनोद कुमार शर्मा टाइपिस्ट परिवार एवं की ओर से प्रतिभावान बच्चों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। साथ ही नॉन बोर्ड कक्षाओं के अन्य विद्यार्थियों क़ो उपस्थित अतिथि सीए प्रमोद जालान, सीए कृष्ण मुरारी तुलस्यान, सीए दीनबंधु जालान, सचिव अनिल ढेढिया के सौजन्य से प्रतीक चिह्न एवं प्राइज दी गई।
बोर्ड टॉपर्स को मिलेगी साइकिल
वार्षिकोत्सव में बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों एवं टीचर्स के डेडिकेशन से प्रभावित होकर अतिथियों ने झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों एवं स्कूल के सभी शिक्षकों को 51—51 हजार बतौर पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। इसी के साथ अतिथि अनिल ढेढिया द्वारा चालू वर्ष में कक्षा 5, 8, 10 एवं 12 के बोर्ड टॉपर्स को आगामी वार्षिकोत्सव पर साइकिल दिए जाने की घोषणा की गई।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
स्कूली बच्चों ने गणेश वंदना, स्वागत गीत, राजस्थानी डांस, फनी डांस, शिव तांडव नृत्य, कृष्ण भक्ति नृत्य, वात्सल्य पर आधारित डांस, महाकाली नृत्य एवं देशभक्ति आर्मी डांस सहित एवं एक से बढकर एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनको अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वंदे भारत थीम डांस परफॉरमेंस रहा। जिसके अंत में वंदे मातरम गीत गाया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्योति व्यास ने फातिमा, राधिका केडिया, स्नेहा व आलिया के साथ किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
कार्यक्रम में विशिष्टजनों की उपस्थिति रही
इस अवसर पर आदर्श बाल निकेतन एलुमनी अध्यक्ष श्रवण केजड़ीवाल, लॉयंस क्लब झुंझुनूं के पदाधिकारी एवं सदस्य डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, गोपालकृष्ण गुप्ता, भागीरथप्रसाद जांगिड़, रघुनाथप्रसाद पोद्दार, रतनलाल शर्मा, नरेंद्र व्यास, स्कूल प्रिंसिपल डॉ. अजयकुमार शर्मा, वाइस प्रिंसिपल अनिता महमिया, विद्यालय कार्यकारिणी अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला, सचिव परमेश्वरलाल हलवाई, कोषाध्यक्ष सीए पवन केडिया, एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, डॉ. डीएन तुलस्यान, संजीव मोदी, अमित जगनानी, अनूप गाडिया, डॉ. ममता जालान, मुकेश गुप्ता सहित विद्यालय परिवार के सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक गण में अजीत राणासरिया, राजकुमार तुलस्यान, शिवचरण हलवाई, सुभाषचंद्र गुप्ता, सुपिल तुलस्यान, प्रदीप पाटोदिया, अशोक तुलस्यान एवं दिनेशचंद्र अग्रवाल सहित स्कूल स्टाफ एवं स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।












