
खिरोड़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
क्षेत्र में इन दिनों हरी लकड़ियों से भरी पिकअप अवैध रूप से दौड़ रही है। इसमें मजे की बात यह है कि पिकअप में हरि लकड़ियां भरकर और लकड़ियों को हरे रंग के कपड़े से ढककर गोठड़ा पुलिस थाने के सामने से धड़ल्ले से आवागमन कर रही है। मगर गोठड़ा पुलिस उनको पकड़ने में लापरवाही बरत रही है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अधिकतर पिकअप शाम के समय इलाके में से अवैध रूप से हरी लकड़ियां भरकर और उनको हरे रंग के कपड़े से ढककर ग्रामीण इलाकों से निकल रही है। मगर गोठड़ा थाना पुलिस हरि लकड़ियां ले जाने वाली पिकअप को पकड़ने में फेल साबित हो रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से हरि लकड़ियों को ले जाने वाली पिकअप को पड़कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।











