महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया

0
11

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में वंदे मातरम—150 कार्यक्रम के तहत भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया ने स्वदेशी वस्तुओं के अधिकाधिक उपयोग के लिए स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई और बताया कि हमें अपने दैनिक जीवन में अधिकाधिक भारतीय उत्पादों का उपयोग कर युवाओं व बच्चों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं के मध्य विभिन्न खेल गतिविधियां, रस्साकस्सी, खो-खो, कबड्डी, सतौलिया, रुमाल झपट्टा व तीन टांग की दौड़ आदि का आयोजन करवाया गया। शिविर के द्वितीय सत्र में एनएसएस प्रभारी की देखरेख में स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की। पेड़ पौधों की कटाई-छटाई कर पानी दिया तथा लाइब्रेरी में पुस्तकों को व्यवस्थित कर, साफ सफाई कर श्रमदान किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमन जानूं ने सभी स्वयंसेविकाओं को बताया कि स्वच्छता ही सेवा है एवं सेवा ही धर्म है। इसलिए हमें अपने परिवेश व वातावरण को स्वच्छता व साफ रखना चाहिए। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी पिंकेश, अंजू सैनी, समस्त स्टाफ सदस्य व स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here