झुंझुनूं आई राजीविका की ग्रांड एंबेसडर डॉ. रूमा देवी

0
7

कहा— महिलाओं में हुनर है, इसलिए खड़े रहें, अड़े रहें

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित और राजस्थान में राजीविका स्टेट ब्रांड एंबेसडर डॉ. रूमा देवी गुरूवार को झुंझुनूं के दौरे पर रही। उन्होंने झुंझुनूं के सूचना केंद्र सभागार में राजीविका की ओर से आयोजित महिला सशक्तिकरण जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह तथा एपीआरओ विकास चाहर आदि ने भी हिस्सा लिया। सूचना केंद्र सभागार में राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ. रूमा देवी ने कहा कि हमें हमारे द्वारा बनाए गए उत्पादों को अच्छी पैकेजिंग और मार्केटिंग के साथ बाजार में उतारना है। इसलिए हमें प्रोफेशनल्स की तरह काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले महिलाओं को महिलाओं का सम्मान करना पड़ेगा। एक महिला दूसरी महिला का सपोर्ट करे। सभी महिलाओं में कोई ना कोई हुनर है। इसलिए अपने हुनर के बलबूते पर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनें। महिलाएं अपने हक और अधिकारों के लिए खड़ी रहे और अड़ी रहे। तभी सफलता मिलेगी। इससे पहले डॉ. रूमा देवी और डॉ. गर्ग ने सूचना केंद्र में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और महिलाओं के प्रयासों की जमकर सराहना की। जिला कलेक्टर डॉ. गर्ग ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने काफी अच्छे उत्पाद बना रखे है। इन्हें मार्केटिंग के साथ—साथ सही दिशा देने का काम किया जाएगा। ताकि ना केवल उत्पादों को लोकल मार्केट की एक मजबूत सप्लाई चैन मिल सके। बल्कि आनलाइन माध्यम से राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सामान को बेचा जा सके। कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ कैलाशचंद्र, परियोजना प्रबंधक भंवरसिंह, देवेंद्र दीक्षित, वाईपी प्रणव, प्रबंधक वित्त रामजीलाल, जिला प्रबंधक अवाब खान, जितेंद्रसिंह एवं किरण मिश्रा, लेखाकार योगेश केडिया सहित समस्त ब्लॉक प्रबंधक उपस्थित थे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here