सूचना केंद्र सभागार झुंझुनूं में आयोजित हुआ स्वागत समारोह

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित राजीविका की स्टेट ब्रांड एंबेसडर डॉ. रूमा देवी का राजस्थान ग्रामीण विकास परिषद एवं रूमा देवी फाउंडेशन के सहयोग से जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम झुंझुनूं के सूचना केंद्र सभागार में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ. रूमा देवी ने महिलाओं से संवाद करके उनके जीवन संघर्ष तथा आजीविका संबंधी अनुभवों को ध्यान से सुना। कार्यक्रम में मोदी वर्ल्ड स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी ने डॉ. रूमा देवी को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा महिला उत्थान के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्याें के लिए उन्हें शॉल व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी ने उन्हें मोदी वर्ल्ड स्कूल आने का निमंत्रण दिया। जिससे कि वे स्कूल आकर स्कूल की बालिकाओं को प्रोत्साहित कर सके। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि रूमा देवी बाड़मेर राजस्थान की एक भारतीय पारंपरिक हस्तकला कारीगर, फैशन डिजाइनर और समाजसेविका हैं। उन्हें ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और पारंपरिक हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए नारी शक्ति पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया है। वे 30 हजार से अधिक महिलाओं को सशक्त बना चुकी हैं और विदेशों में भी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भी अतिथि वक्ता के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। उन्होंने 2006 में 10 महिलाओं के साथ एक स्वयं सहायता समूह शुरू किया और आज उनकी संस्था में 22 हजार से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं। 30 हजार से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाया गया है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने पारंपरिक सिलाई-कढ़ाई और हस्तशिल्प को बड़े पैमाने पर प्रारंभ किया है और इसे विदेशों तक ले गई हैं। जिससे उन्हें और उनकी टीम को पहचान मिली है। उन्हें भारत सरकार द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया है तथा कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में भी उन्होंने 12.5 लाख रुपए जीते थे। अपनी प्रतिभा और हुनर के बल पर अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भी लेक्चर दिया है। मात्र आठवीं कक्षा तक पढ़ी हुई रूमा देवी का जीवन संघर्ष और दृढ़ संकल्प की मिसाल है यह साधारण शुरुआत से शिखर तक की यात्रा है। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी व गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैड मिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि एवं सभी स्टॉफ मेम्बर्स ने डॉ. रूमा देवी के सम्मान के लिए नीरजा मोदी का आभार व्यक्त किया।












