चार माह बाद भी नहीं हुई एमसीएच की वाटरप्रूफिंग, निरीक्षण में सामने आईं कई खामियां

0
6

चूरू के राजकीय भर्ती अस्पताल में भुगतान होने के बावजूद अधूरे पड़े निर्माण कार्य, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और अधीक्षक ने लगाई फटकार

चूरू। राजकीय भर्ती अस्पताल की मातृ शिशु इकाई (एमसीएच) की छत की वाटरप्रूफिंग का टेंडर हुए चार महीने बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है। अस्पताल प्रशासन ने इस कार्य के लिए भुगतान कर दिया था, लेकिन निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण काम अधूरा है। गुरुवार को अस्पताल प्रशासन द्वारा किए गए निरीक्षण में कई खामियां सामने आईं।निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार और अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और ठेकेदारों को मौके पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के टेंडर और भुगतान दोनों हो चुके हैं, वे अब तक पूरे क्यों नहीं हुए।निरीक्षण में पाया गया कि इमरजेंसी वार्ड और अन्य हिस्सों में टाइलें उखड़ी हुईं, फर्श खराब है, और कई निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं।

अधिकारियों ने जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि पीडब्ल्यूडी चौकी बनने के बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। विभिन्न वार्डों में टूटी स्ट्रेचर, व्हीलचेयर, और उखड़ी टाइलें अब भी जस की तस हैं। इमरजेंसी वार्ड के पहले तल पर बने कई कमरे अब तक उपयोग में नहीं लिए गए हैं।

पाइपलाइन विवाद पर लिखित जवाब मांगा

अस्पताल परिसर में बने टॉयलेट की पाइपलाइन को लेकर जब अधिकारियों ने सवाल उठाया, तो पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने उसे “सीवरेज कार्य” बताया। इस पर अस्पताल प्रशासन ने इस दावे को लिखित रूप में देने को कहा ताकि जवाबदेही तय की जा सके।

पीडब्ल्यूडी का आश्वासन

पीडब्ल्यूडी एईएन अजय शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिन कार्यों में खामियां पाई गई हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा। साथ ही अस्पताल की छत की वाटरप्रूफिंग का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।

अस्पताल प्रशासन ने दिए निर्देश

अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने कहा कि अस्पताल परिसर में अधूरे कार्यों की सूची तैयार की गई है और सभी कार्यों को समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान डॉ. अनिल बुडानिया, डॉ. शकील खान, नर्सिंग अधीक्षक भंवरलाल, मंगल सिंह, एमआरएस ताराचंद मेघवाल और इंजीनियर सुमित दुबे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here