राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी चूरू आए, कृषि विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, दिए निर्देश
चूरू। राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी गुरुवार को चूरू आए तथा जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक में जिले के कृषि विकास से संबंधित विभिन्न विषयों व कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता, कृषि उपज मंडी सहित विभागों की योजनाओं की क्रियान्विति की चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कृषक कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो। सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कृषि योजनाओं का लाभ हर किसान तक पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए। चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है और आयोग इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा क्षेत्रीय स्तर पर कृषक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाए।उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को डीएपी व यूरिया की समुचित उपलब्धता रखने व प्रभावी मॉनीटरिंग करने, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को क्षेत्रीय आवश्यकतानुसार ड्रिप सिंचाई, फार्म पौंड आदि को बढ़ावा देने, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में क्रियान्विति तथा मत्स्य विभाग की योजनाओं की क्रियान्विति के निर्देश दिए।
इस मौके पर चूरू विधायक हरलाल सहारण और जिला प्रमुख वंदना आर्य ने जिले में कृषि गतिविधियों, फसलों व बुवाई क्षेत्र आदि से अवगत करवाया।कृषि संयुक्त निदेशक डॉ राजकुमार कुल्हरी व उद्यान उपनिदेशक डॉ धर्मवीर डूडी ने जिले में विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी तथा कृषि व किसान कल्याण योजनाओं में प्रगति से अवगत करवाया।इस दौरान पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, प्रधान दीपचंद राहड़, बसंत शर्मा, बीदासर प्रधान मनभरी देवी, राजगढ़ प्रधान विनोद देवी, ओम सारस्वत, मधुसूदन राजपुरोहित, सुशील लाटा, विमला गढ़वाल, अभिषेक चोटिया, भास्कर शर्मा, सुरेश सारस्वत, आकाश सैनी, धर्मेन्द्र राकसिया, नीरज जांगिड़, कृषि सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा, डॉ नीतू ढाका सहित अन्य मौजूद रहे।













