कथित असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग

चिड़ावा।झुंझुनूं ।अजीत जांगिड़
उप जिला अस्पताल चिड़ावा के चिकित्सकों व स्टाफ ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। दरअसल पिछले एक सप्ताह से चिकित्सक और स्टाफ कुछ युवकों से कथित रूप से परेशान है। उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. नितेश जांगिड़ ने बताया कि कुछ दिन पहले मंजीत यादव नाम का एक युवक उनके पास आया था। सोनोग्राफी को लेकर बातचीत हुई। लेकिन वह धमकी देकर गया कि वह देख लेगा। इसके बाद भी कुछ लोगों द्वारा अस्पताल में कैंटीन और पार्किंग का टेंडर देने का दबाव बना रहा है। जिसके चलते अस्पताल की छवि धुमिल करने की साजिश रची जा रही है। बुधवार को भी यही युवक खुद को पत्रकार बताते हुए अपने साथ पंकज नाम के युवक के साथ और जबरदस्ती महिलाओं के वार्ड और लैबर रूम आदि की वीडियोग्राफी करने लगा। जब टोकाटाकी की तो झगड़े पर उतारू हो गया। इस संदर्भ में चिड़ावा थाने में रिपोर्ट दी गई तो अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। यदि एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो ऐसे माहौल में ना ही चिकित्सक और ना ही कोई भी स्टाफ सदस्य काम कर सकता है। यह लिखित ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया गया है। इससे पहले सभी चिकित्सक और स्टाफकर्मी गुरूवार को उप जिला अस्पताल में इकट्ठा हुए और उपखंड कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। आपको बता दें कि इनदिनों झुंझुनूं जिले में हाथों में मोबाइल लेकर काफी युवा पत्रकार बनकर सरकारी कार्यालयों में जाकर अधिकारियों और कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए देखे जा रहे है। इस मौके पर कार्यवाहक बीसीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़ समेत सभी चिकित्सक और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे। मामले को लेकर एसडीएम ने डीएसपी चिड़ावा से फोन पर बात की और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।












