प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के आयुष ने राइफल शूटिंग में किया नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई

0
3

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र आयुष पुत्र सुनिल कुमार ने राइफल शूटिंग के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय निदेशक निर्मल कलेर ने बताया कि अपनी असाधारण प्रतिभा और सटीक निशानेबाजी के दम पर आयुष ने प्रतिष्ठित नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जिससे स्कूल और जिले का नाम रोशन हुआ है। आयुष ने यह गौरवपूर्ण सफलता हाल ही में आयोजित राज्य—क्षेत्रीय स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करके प्राप्त की। उन्होंने अपनी कैटेगरी में बेहतरीन स्कोर किया और नेशनल चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की। आयुष की इस सफलता के पीछे उनके कोच का मार्गदर्शन, स्कूल प्रबंधन का प्रोत्साहन और आयुष की लगातार घंटों तक की गई कड़ी मेहनत और अनुशासन है। शूटिंग जैसे एकाग्रता वाले खेल में यह उपलब्धि हासिल करना आयुष के समर्पण को दर्शाता है। प्रतियोगिता का आयोजन 11 नवंबर को भोपाल मध्य प्रदेश के एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी में हुआ। आगे छात्र भोपाल में ही दिसंबर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। इस अवसर पर प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. जीएल कालेर ने आयुष को बधाई देते हुए कहा कि हमें आयुष की इस शानदार उपलब्धि पर बेहद गर्व है। यह दर्शाता है कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं। हम उन्हें नेशनल चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और कोच को दिया। अब सभी की निगाहें नेशनल चैंपियनशिप पर टिकी हैं। जहां आयुष राजस्थान और अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेंद्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here