
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर में 2023 बैच (आरईटी 2023) के पीएचडी शोधार्थियों के लिए कोर्स वर्क परीक्षा–2025 के लिए आवेदन 12 नवंबर को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। यह कोर्स वर्क परीक्षा 15 और 16 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में होगी। विश्वविद्यालय के शोध निदेशक और परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्स वर्क परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन तीन नवंबर से भरे जा रहे है। अंतिम तिथि 12 नवंबर के बाद किसी भी शोधार्थी का परीक्षा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रो. सिंह ने बताया कि परीक्षा की समय सारणी और विस्तृत दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। विश्वविद्यालय के सत्र 2023—2024 में पंजीकृत सभी शोधार्थी निर्धारित तिथि तक अपने ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य रूप से जमा कर दें, ताकि वे इस परीक्षा में शामिल हो सकें।











