सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन कार्य वाली साइट नहीं चलने से बूढ़े बुजूर्ग परेशान

0
5

तीन दिन से लगातार ईमित्र सेंटरों पर लगा रहे हैं चक्कर

खिरोड़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सामाजिक सुरक्षा पेंशन का पेंशनर वार्षिक सत्यापन कार्य तीन दिन से ऑनलाइन साइट नहीं चलने से लोगों को परेशानी हो रही है। पेंशनर वार्षिक सत्यापन कार्य होने वाली साइट इन दिनों लगातार नहीं चलने से जहां ईमित्र किओस्क धारकों को परेशानी हो रही है। वहीं पेंशनधारक को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में ईमित्र सेंटरों पर क्षेत्र के लोग पेंशन सत्यापन कार्य करवाने के लिए दूरदराज से चलकर आते हैं। मगर ईमित्र पर पहुंचते ही साइट नहीं चलने का पता चलते ही लोगों का आवागमन दूभर हो जाता है। तीन दिनों से साइट नहीं चलने से करीब सात आठ किलोमीटर दूर से चलकर आने वाले बूढ़े बुजूर्गों को कई घंटों तक ही ईमित्र सेंटर पर बैठकर पेंशन सत्यापन कार्य करवाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। मगर साइट नहीं चलने से सत्यापन कार्य नहीं हो पाता है और बूढ़े बुजूर्ग लोगों को बिना सत्यापन कार्य करवाए ही वापिस लौटना पड़ता है। इधर ईमित्र कियोस्क धारकों का कहना है कि लगातार तीन दिन से पेंशन सत्यापन कार्य करने वाली साइट नहीं चलने से जहां लोगों का समय बर्बाद हो रहा है। वहीं ईमित्र धारकों का भी काफी समय व्यर्थ में चला जाता है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बूढे बुजूर्गों को दूर दराज से किराया लगाकर किसी गाड़ी में पेंशन सत्यापन कार्य करवाने के लिए लाया जाता है। मगर जब ईमित्र सेंटर पर पहुंचते हैं तो पता चलता है कि तीन दिन से साइट ही नहीं चल रही है तो इन बूढ़े बुजूर्ग लोगों का गाड़ी का किराया भी लग जाता है और कार्य भी नहीं हो पाता है। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से सामाजिक सुरक्षा पेंशन वाली साइट नियमित रूप से चलने के लिए इन दिनों चल रही टेक्निकल मिस्टेक को ठीक करवाए जाने की मांग की है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here