
सुलताना । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कस्बे में स्थित मंदिर श्री गोपीनाथ जी शाश्वत नाबालिग व सार्वजनिक प्रन्यास (ट्रस्ट) की कृषि भूमि खसरा नंबर 1001 पर अवैध रूप से दुकानों के निर्माण का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस संबंध में सुलताना निवासी देवीसिंह ने जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र देकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाने और स्थल पर दिन-रात पुलिस जाब्ता तैनात करने की मांग की है। प्रार्थी ने शिकायत में बताया कि मंदिर ट्रस्ट की कृषि भूमि पर कुछ लोगों द्वारा बिना अनुमति के करीब नौ दुकानों का अवैध निर्माण किया जा रहा है। इससे ट्रस्ट की संपत्ति पर अतिक्रमण का खतरा बढ़ गया है और क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन सकती है। शिकायत प्राप्त होने के बाद जिला कलेक्टर झुंझुनूं ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम चिड़ावा को जांच के निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर कार्यालय से जारी पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सुलताना में मंदिर ट्रस्ट की भूमि पर अवैध निर्माण की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए तथा प्रकरण का तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। इसी क्रम में एसडीएम चिड़ावा ने तहसीलदार चिड़ावा और थानाधिकारी पुलिस थाना सुलताना को भी अलग-अलग पत्र जारी किए हैं। पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि प्रार्थी द्वारा बताए गए तथ्यों की मौके पर जांच कर अवैध निर्माण की स्थिति स्पष्ट की जाए। नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।











