
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान सरकार के नौ अक्टूबर 2025 के ओपीएस बंद करने के आदेश का विरोध करते हुए राजस्थान रोडवेज संयुक्त संघर्ष समिति एटक तथा सीटू के आह्वान पर मंगलवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। यदि समय रहते आदेशों को निरस्त नहीं किया तो 18 नवंबर 2025 को शहीद स्मारक जयपुर पर विशाल आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी। यह विरोध प्रदर्शन राजस्थान रोडवेज की सभी इकाइयों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रखा गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिपालसिंह भांबू, गजराज कटेवा, सैयद सुभाष अली खान, हरिसिंह गुर्जर, महेंद्र चौमाल व प्रभुराम नारनोलिया ने कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में बताया। विरोध प्रदर्शन में महावीर मील, दयानंद जानूं, रामकुमारसिंह भैड़ा, महेंद्रसिंह, धर्मवीर पिलानिया व बनवारी जाट तथा अन्य सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।












