
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मारवाड़ी युवा मंच झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सुनिल पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन एवं चौथमल सुनिल कुमार पाटोदिया परिवार के सौजन्य से स्टेशन रोड स्थित पीरू सिंह सर्किल पर मंगलवार को नव पदस्थापित सीओ सिटी गोपाल सिंह ढाका के मुख्य आतिथ्य में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आने जाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को 40 हैलमेट वितरित किए गए। इससे पूर्व आयोजक संस्था की ओर से मुख्य अतिथि गोपालसिंह ढाका का शाॅल एवं दुपट्टा ओढाकर राधाकृष्ण का मनमोहक प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित भामाशाह पाटोदिया परिवार के प्रदीप पाटोदिया, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, लॉयंस क्लब झुंझुनूं के स्पेशल केबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास, मारवाड़ी युवा मंच झुंझुनूं शाखा के अध्यक्ष अंकित पोद्दार, गोपाल जालान एवं माधव तुलस्यान सहित अन्य जन ने हैलमेट वितरण कार्य में सहयोग किया। सीओ सिटी ढाका ने हैलमेट वितरण कार्य करने के लिए आयोजक संस्था एवं भामाशाह परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समय समय पर सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम किए जाना सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम के बारे में दानदाता परिवार के प्रदीप पाटोदिया ने बताया कि उनकी ओर से समय समय पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत हैलमेट वितरण का कार्य किया जाता है। उनका मानना है कि हैलमेट लगाना सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक व्यक्ति का उत्तरदायित्व है।











